अमरावती के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के प्रतिनिधिमंडल का सीयूएसबी भ्रमण

डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (डीसीपीइ) के एक प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षा संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग का भ्रमण किया.

By Roshan Kumar | May 8, 2025 7:57 PM

बोधगया. एचवीपीएम, अमरावती के तत्वावधान में संचालित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (डीसीपीई) के एक प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के शिक्षा संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग का भ्रमण किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह की देखरेख में आयोजित भ्रमण में शामिल प्रतिनिधियों का स्वागत शिक्षा संकाय के डीन प्रो रविकांत व शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रो उषा तिवारी ने किया. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के अन्य संकाय सदस्य डॉ गौरव सिंह, डॉ पिंटू लाल मंडल व आरएल उद्रिशना देवरी भी मौजूद थे. जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि डीसीपीइ के प्रतिनिधिमंडल में डॉ श्रीनिवास देशपांडे (कोषाध्यक्ष, एचवीपीएम और प्राचार्य), डॉ माधुरी चेंडके (सचिव, एचवीपीएम और उप प्राचार्य), डॉ अजयपाल उपाध्याय (पूर्व प्राचार्य, डीसीपीई और अध्यक्ष, डीसीपीई पूर्व छात्र संघ), डॉ अनीता गुप्ता (प्रभारी, एमपीएड पाठ्यक्रम), डॉ मधुकर बरनसे (सहायक प्राध्यापक), डॉ ललित शर्मा (सहायक प्राध्यापक, डीसीपीई और सचिव, डीसीपीई पूर्व छात्र संघ) शामिल थे. इस बैठक की शुरुआत में अतिथियों के अभिवादन और दोनों संस्थानों के अकादमिक योगदान के लिए परस्पर सम्मान की अभिव्यक्ति के साथ हुई. चर्चा मुख्य रूप से सहयोगी पहलों पर केंद्रित थी, जिसमें विशेषतौर पर अकादमिक और व्यावसायिक सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है