पीडीएस डीलरों के शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले पीडीएस डीलरों का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को डीएम से मुलाकात की.

By Roshan Kumar | August 13, 2025 9:21 PM

गया जी. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैनर तले पीडीएस डीलरों का पांच सदस्यीय शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को डीएम से मुलाकात की. डीलरों ने आठ सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से सौंपा. गौरतलब है कि मंगलवार को डीलरों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था. उस दिन डीएम को कुछ कारणों से ज्ञापन समर्पित नहीं किया जा सका था. मांग पत्र समर्पित करने के क्रम में डीएम के द्वारा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को आठ सूत्री मांगों को सरकार में शीघ्र भेजना सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया. साथ ही साथ जो जिला स्तरीय विक्रेताओं से संबंधित समस्या होगा उसे जिला स्तरीय टास्क फोर्स के बैठक में आप सभी से वार्ता कर निदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है