महापरिवर्तन आंदोलन के लिए एसएसपी से मिले शिष्टमंडल

पूर्व आइपीएस विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को एक शिष्टमंडल मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, आयुक्त, आइजी, एसएसपी व शिक्षा विभाग के अधिकारी से मुलाकात की.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 19, 2025 6:23 PM

गुरुआ. पूर्व आइपीएस विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में बुधवार को एक शिष्टमंडल मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, आयुक्त, आइजी, एसएसपी व शिक्षा विभाग के अधिकारी से मुलाकात की और गरीब व असहाय लोगों को मदद करने से संबंधित ज्ञापन सौंपा. साथ ही जिले के लगभग सभी प्रखंड कार्यालयों व थानों में प्रखंड प्रतिनिधिमंडल के द्वारा ज्ञापन दिया गया. जिला प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता प्रोफेसर विश्वनाथ सिंह ने किया. इसमें डॉ सुरेश सिंह, अनिल कुमार, अग्निदेव सिंह, प्रो राम सरेश सिंह शामिल रहे. यह जानकारी डॉ अनिल कुमार व मो फिरोज ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है