सीयूएसबी में डिबेटिंग प्रीमियर लीग 6.0 का हुआ समापन
वर्बल एज टीम ने 11 हजार रुपये की पुरस्कार राशि के साथ जीता खिताब
बोधगया.
सीयूएसबी के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के अंतर्गत कार्यरत युवा संसद और डिबेटिंग सोसाइटी (वाइपीडीएस) ने डिबेटिंग प्रीमियर लीग (डीपीएल) 6. 0 का सफलतापूर्वक आयोजन किया. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में यह कार्यक्रम प्रो अशोक कुमार की देखरेख में डॉ पल्लवी सिंह द्वारा किया गया. सीयूएसबी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि यह तीन दिवसीय बौद्धिक कार्यक्रम था, जो संवाद, तर्क और लोकतांत्रिक जुड़ाव की भावना से ओतप्रोत था. उद्घाटन समारोह की शुरुआत औपचारिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई एसएलजी के प्रमुख व डीन प्रो अशोक कुमार ने स्वागत भाषण दिया और छात्रों में तर्कसंगत सोच व नेतृत्व को आकार देने में बहस के महत्व पर बल दिया. वाइपीडीएस की संकाय समन्वयक डॉ पल्लवी सिंह ने कार्यक्रम का परिचय दिया व इसके उद्देश्यों तथा सार्वजनिक महत्व के मुद्दों पर आलोचनात्मक सोच व रचनात्मक चर्चा को बढ़ावा देने में समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला. मुख्य अतिथि एएनएमसीएच गया जी के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने अपने प्रेरक संबोधन में संवाद व बहस की संस्कृति को पोषित करने में विश्वविद्यालय की पहल की सराहना की. उन्होंने रेखांकित किया कि ऐसे मंच न केवल संचार कौशल को निखारते हैं, बल्कि भविष्य के पेशेवरों के लिए आवश्यक लोकतांत्रिक स्वभाव विकसित करने में भी मदद करते हैं. तीन दिनों के दौरान डीपीएल 6.0 में विचारोत्तेजक बहसों के कई दौर आयोजित किये गये, जहां प्रतिभागियों ने असाधारण विश्लेषणात्मक कौशल, अभिव्यक्ति की स्पष्टता और समकालीन मुद्दों के बारे में जागरूकता का प्रदर्शन किया. अंकित कुमार व आदित्य रंजन के वर्बल एज टीम ने अपने बेहतरीन वाद-विवाद के साथ डीपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया व उन्हें 11 हजार रुपये के नकद पुरस्कार के साथ विजेता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. साक्षीप्रिया व कुमार हर्षवर्धन की उपविजेता टीम लिलियोलॉजिकल्स 2.0 को ट्रॉफी मेडल और प्रमाणपत्र के साथ आठ हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. समापन सत्र में गया जी के जिला अभियोजन अधिकारी कुमार विश्वरंजन ने एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने वाद-विवादकर्ताओं के उत्साह और बौद्धिक उत्साह की सराहना की. कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए, डॉ पल्लवी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी और उन्हें तर्कसंगत संवाद व शैक्षणिक उत्कृष्टता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
