Gaya News : 871 फाइलेरिया मरीजों का डाटा पोर्टल पर अपलोड
Gaya News : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए फाइलेरिया मरीजों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है.
गया जी. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को गति देने के लिए फाइलेरिया मरीजों का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. फाइलेरिया मरीजों का डाटा इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म आइएचआइपी पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के पोर्टल पर 871 फाइलेरिया मरीजों का डाटा अपलोड किया गया है. इनमें हाथीपांव के 834 तथा हाइड्रोसील के 137 मरीज हैं. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक मरीज की रियल टाइम मॉनीटरिंग हो सकेगी. मरीजों की निरंतर ट्रैकिंग, दवा वितरण और इलाज में आने वाली बाधाओं की पहचान आसानी से हो सकेगी. आइएचआइपी के माध्यम से फाइलेरिया मरीजों की व्यक्तिगत जानकारी, बीमारी की गंभीरता, प्रभावित अंग, ग्रेडिंग और उपचार की स्थिति समेत दिव्यांगता प्रमाणपत्र की स्थिति भी अपलोड रहेगी. डॉ हक ने बताया कि आइएचआइपी भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की एक डिजिटल पहल है, जो विभिन्न बीमारियों की निगरानी को तकनीक के माध्यम से केंद्रीकृत और दक्ष बनाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
