गेहलौर में आज धूमधाम से मनाया जायेगा दशरथ मांझी महोत्सव

मोहड़ा प्रखंड के गेहलौर गांव में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी महोत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 16, 2025 7:47 PM

मोहड़ा. मोहड़ा प्रखंड के गेहलौर गांव में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी महोत्सव आज धूमधाम से मनाया जाएगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शनिवार को एसडीओ केशव आनंद और डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह ने स्थल का जायजा लिया. महोत्सव का उद्घाटन दोपहर 2 बजे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित कई विधायक मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में सुविख्यात गायिका अमृता दीक्षित और कुमार देवेश के अलावा कई राज्यस्तरीय कलाकार प्रस्तुति देंगे. सुरक्षा को लेकर 200 पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीएसपी ने स्पष्ट किया कि किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है