आरटीओ चालान के नाम पर साइबर गिरोह ने उड़ाये 1.35 लाख रुपये

इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है

By Roshan Kumar | October 29, 2025 9:14 PM

गया जी. साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने आरटीओ चालान के नाम पर बुनियादगंज थाना क्षेत्र के खांजहापुर गांव के रहनेवाले सुजीत कुमार को झांसे में लिया और उनका मोबाइल फोन हैक कर उनके बैंक खाते से एक लाख 35 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित सुजीत ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनके मोबाइल फोन पर आरटीओ चालान के नाम से एक एप्लीकेशन आया. उस एप्लीकेशन के माध्यम से उनका मोबाइल फोन साइबर गिरोह ने हैक कर लिया और उनके एचडीएफसी बैंक खाते से तीन बार में कुल एक लाख 35 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. पहली बार में 40 हजार रुपये, दूसरी बार में 40 हजार रुपये और तीसरी बार में 15 हजार रुपये की निकासी कर ली. इधर, पीड़ित के बयान पर साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है