सीयूएसबी के पीएचडी स्कॉलर को मिला सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतीकरण पुरस्कार

गया न्यूज : भौतिकी विभाग के पीएचडी स्कॉलर आर्यन सिंह बीएचयू में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 30, 2025 6:56 PM

गया न्यूज :

भौतिकी विभाग के पीएचडी स्कॉलर आर्यन सिंह बीएचयू में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित

वरीय संवाददाता, गया.

सीयूएसबी के भौतिकी विभाग के डॉ रोहित रंजन शाही के निर्देशन में कार्यरत शोधार्थी आर्यन सिंह को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी के भौतिकी विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुतिकरण पुरस्कार से नवाजा गया है. सीयूएसबी के पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कार्यात्मक व ऊर्जा भंडारण सामग्रियों के संरचनात्मक विश्लेषण पर राष्ट्रीय कार्यशाला सह सम्मेलन (एनडब्ल्यूसीएसएएफइएसएम-2025) का आयोजन पद्मश्री प्रोफेसर ओएन श्रीवास्तव की स्मृति में किया गया था. स्वर्गीय प्रो ओएन श्रीवास्तव हाइड्रोजन उत्पादन, भंडारण और अनुप्रयोग के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए भारत के हाइड्रोजन मैन के रूप में प्रसिद्ध थे. उन्हें 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने इस उपलब्धि के लिए आर्यन सिंह और उनके शोध पर्यवेक्षक डॉ रोहित रंजन शाही को बधाई दी. भौतिकी विभाग के प्रमुख प्रो वेंकटेश सिंह और डीन प्रो अमिया प्रियम ने भी आर्यन सिंह को बधाई दी है. आर्यन सिंह के पर्यवेक्षक डॉ रोहित आर शाही ने कहा कि हाइड्रोजन आधारित अर्थव्यवस्था के सफल कार्यान्वयन के लिए हरित हाइड्रोजन उत्पादन और इसका भंडारण महत्वपूर्ण है. पोस्टर प्रस्तुति के दौरान आर्यन ने अपने शोध निष्कर्षों पर चर्चा की और सर्वश्रेष्ठ पोस्टर का पुरस्कार प्राप्त किया. आर्यन सिंह हाइड्रोजन भंडारण और इसके उत्पादन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जो दुनियाभर में महत्वपूर्ण शोध क्षेत्रों में से एक है. उन्होंने हाइ एन्ट्रॉपी मिश्र धातुओं के इलेक्ट्रोकैटेलिटिक गुणों पर अपना काम प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है