संगीत, नृत्य, नाटक व विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सीयूएसबी की छात्राओं ने मोहा मन
सीयूएसबी के गार्गी सदन गर्ल्स हॉस्टल में सांस्कृतिक संध्या ''''अद्वयम'''' का आयोजन
फोटो- गया बोधगया 213- सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीयूएसबी की छात्राएं
सीयूएसबी के गार्गी सदन गर्ल्स हॉस्टल में सांस्कृतिक संध्या ””””अद्वयम”””” का आयोजन
वरीय संवाददाता,
बोधगया
सीयूएसबी के गार्गी सदन गर्ल्स हॉस्टल में सांस्कृतिक संध्या अद्वयम का आयोजन किया गया, जिसमें लड़कियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कीं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने अपने संबोधन की शुरुआत विश्वविद्यालय की लड़कियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए की. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों के भीतर प्रतिभा का असीमित विस्तार है, बस जरूरत है उसे सही मार्गदर्शन और दिशा देने की. पढ़ाई, खेल-कूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इनकी भागीदारी देखकर मन में एक आश्वस्ति आती है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि सीयूएसबी की छात्राएं जहां भी रहेंगी, अपने विश्वविद्यालय, समाज व राष्ट्र के नाम को और ऊंचाई पर ही ले जायेंगी. ये हमारी धरोहर हैं. इसलिए इन्हें अवसर की स्वतंत्रता देनी चाहिए. इनके भीतर के गुण को बाहर आने देने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होना जरूरी है. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात चीफ वार्डेन रेणु द्वारा कुलपति को अंग वस्त्र व पौधा देकर सम्मानित किया एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद स्वागत नृत्य की प्रस्तुति हुई. हॉस्टल में रहने वाली अलग-अलग राज्य की छात्राओं ने अपने यहां के पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने संगीत, नृत्य, नाटक और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया.छात्राओं ने निभायी महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ सुनीता सिंह के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रो प्रणव कुमार (प्रॉक्टर), प्रो पवन कुमार मिश्रा (डीएसडब्ल्यू), डॉ मंगलेश मंगलम (डिप्टी प्रॉक्टर), रश्मि त्रिपाठी (वित्त अधिकारी), प्रो उषा तिवारी (विभागाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग), डॉ मंजीत सिंह (चीफ वार्डन), डॉ अबोध कुमार (सहायक प्रॉक्टर), डॉ रचना विश्वकर्मा (सहायक प्रॉक्टर) तथा प्रतिश दास (उप कुलसचिव) के साथ डॉ आनंद व डॉ अनुज कुमार सिंह (सहायक प्रोफेसर), मैत्रेयी सदन की वार्डन डॉ प्रीति राय, डॉ तारा काशव शामिल रहीं. इस आयोजन में गार्गी सदन गर्ल्स हॉस्टल की सभी समितियों के सदस्य व छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. आर एल उद्दृष्णा देओरी ने आयोजन में शामिल सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया. इस पूरे आयोजन में छात्रावास की विभिन्न समितियों की छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, हॉस्टल अध्यक्ष सुषमा, मेस अध्यक्ष वर्षा व ईशा, सजावट टीम में साक्षी व दीपाली, सांस्कृतिक टीम में अनामिका महतो, सुहानी, श्रेयश्नि व नंदिनी, अनुशासन टीम श्रृंखला व आभा, वित्त समिति में महविश, मेमेंटो डिजाइनिंग, अनुष्का व ईशा के साथ अन्य सभी छात्रों का योगदान उल्लेखनीय रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
