गया होकर गये सीआरएस, गढ़वा का किया निरीक्षण

संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा ने शुक्रवार को नवनिर्मित गढ़वा रोड आरओआर का मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 28, 2025 6:36 PM

गया. पूर्वी परिमंडल कोलकाता के संरक्षा आयुक्त सुवोमोय मित्रा ने शुक्रवार को नवनिर्मित गढ़वा रोड आरओआर का मोटर ट्रॉली द्वारा निरीक्षण किया गया. वह गया होकर गढ़वा गये थे. इसके बाद रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा इस रेल ओवर रेल (आरओआर) पर विशेष ट्रेन द्वारा सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया. इस दौरान रेलवे ट्रैक सहित अन्य सिस्टम को भी जांच की. उन्होंने कहा कि आरओआर के चालू हो जाने से माल परिवहन व यात्री परिवहन के निर्बाध परिचालन में मदद मिलेगी. इस मौके पर धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है