Bihar News: छेड़खानी की शिकायत करने पर दो महिलाओं की चाकू से गोद कर हत्या, घटना से इलाके में दहशत

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. मृतकाओं की पहचान अकौनी गांव के गया पासवान की पत्नी सुशीला देवी व मोहित पासवान की पत्नी कुमन देवी के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar | March 13, 2022 9:53 AM

गया. खिजरसराय थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में शनिवार की सुबह करीब आठ बजे आपस में गोतनी दो महिलाओं की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी. दोनों महिलाएं अपने घर पर रह रही नजदीकी रिश्तेदार की बेटी के साथ छेड़खानी की शिकायत करने आरोपित के घर गयी थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. मृतकाओं की पहचान अकौनी गांव के गया पासवान की पत्नी सुशीला देवी व मोहित पासवान की पत्नी कुमन देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के मुताबिक, सुशीला देवी अपनी एक मात्र दिव्यांग पुत्री की देखरेख के लिए जहानाबाद जिले के शेरथुआ के एक निजी रिश्तेदार की लड़की को रखा है.

लड़की शौच के लिए गयी, तो उसके साथ पड़ोस के युवक मुकेश पासवान द्वारा छेड़खानी की गयी. यह जानकारी लड़की ने घर पर आकर दी, तो सुशीला देवी अपनी गोतनी कुमन देवी के साथ आरोपित के घर शिकायत करने गयी. दोनों पक्षों में बात कहा-सुनी में तब्दील हो गयी और मुकेश पासवान सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने चाकू से हमला कर दोनों महिलाओं को घायल कर दिया. बीच बचाव करने आये शंकर पासवान के सिर पर भी चाकू मार कर घायल कर दिया.

परिजन घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद तीनों घायलों को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज जा रहे थे कि रास्ते में ही दोनों महिलाओं ने दम तोड़ दिया. घायल शंकर पासवान के अनुसार, आरोपित मुकेश पासवान, राकेश पासवान, मुंद्रिका पासवान, चिंता देवी सहित अन्य लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.

मामले की सूचना मिलने पर खिजरसराय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हो गये थे. नीमचक बथानी डीएसपी विनय कुमार शर्मा ने भी घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया है. सुशीला की मौत से उसकी दिव्यांग बच्ची व कुमन देवी की मौत से उसके तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया. घटना के बाद बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version