वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय में सीपीआइ का प्रदर्शन

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए 16 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 22, 2025 7:41 PM

वजीरगंज. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए 16 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इससे पूर्व सभी अंचल मंत्री देवकी प्रसाद की देखरेख में सभी एकजुट हुए और दखिनगांव मोड़ से पैदल चलते हुए सरकार के विरोध व अपनी मांगों को नारों के माध्यम से दुहराते हुए प्रखंड मुख्यालय तक रैली निकाली. रैली में मौजूद नेता पारसनाथ सिंह, शंभूशरण शर्मा, राम खेलावन दास, शमीम अहमद सहित अन्य ने कहा कि वजीरगंज को सरकार अनुमंडल बनाये, एरू स्टील प्लांट का निर्माण कराने, महंगाई पर रोक लगाते हुए प्रत्येक भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन देने, दिये गये बासगीत पर्चे के आधार पर कब्जा दिलवाने, गरीबों को मुफ्त बिजली देने, बैंक ऋण माफ करने सहित अन्य 16 सूत्री मांगों के समर्थन में आवाज उठायी. मांगों का ज्ञापन पत्र बीडीओ को सुपुर्द किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है