आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से देसी शराब जब्त
आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से देसी शराब जब्त
संवाददाता, गया जी. ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने गुरुवार को गाड़ी संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से देसी शराब को जब्त किया गया है. हालांकि, शराब धंधेबाज भागने में सफल हो गया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर जावेद इकबाल के साथ आरक्षी आरके सिंह, आरक्षी एके सक्सेना, आरक्षी देवेंद्र प्रसाद व अन्य जवानों के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सूचना मिली कि आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर से शराब लायी जा रही है. पुलिस ने उक्त ट्रेन में छापेमारी की. इस दौरान चार सफेद प्लास्टिक के बोरे लावारिस हालत में मिले. आसपास के रेलयात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, किसी ने बोरे के बारे में कुछ नहीं बताया. पुलिस ने बोरे को खोला, तो उसमें से 120 लीटर महुआ शराब पायी गयी. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
