Gaya News : चितापकलां से जितेंद्र, गोपालपुर से रजनीश व श्रीरामपुर से राहुल की जीत

Gaya News : शेरघाटी प्रखंड की गोपालपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर रजनीश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रंजन कुमार को करीब ढाई सौ वोट से पराजित कर जीत दर्ज की.

By PRANJAL PANDEY | April 10, 2025 10:30 PM

शेरघाटी. शेरघाटी प्रखंड की गोपालपुर पैक्स अध्यक्ष पद पर रजनीश कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रंजन कुमार को करीब ढाई सौ वोट से पराजित कर जीत दर्ज की. वे बताते हैं कि पंचायत के किसानों ने हम पर भरोसा कर सेवा का मौका दिया है. हम उनके उम्मीद पर खरा उतारने का भरसक प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत के किसानों की समस्याओं के निदान के लिए काम करते रहेंगे. इधर, डॉ अमित ने कहा कि पंचायत के किसानों ने भारी बहुमत के साथ रजनीश सिंह को विजयी बनाया है वे किस के लिए हमेशा तत्पर एवं सहयोग के लिए खड़ा रहेंगे. इसी प्रकार चितापकलां पंचायत में जितेंद्र यादव ने तीसरी बार जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रेणु देवी को 22 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि चितापकलां के किसानों ने एक बार फिर से पांच साल काम करने का मौका दिया है. किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए इसी प्रकार निरंतर काम करतेे रहेंगे. इसी प्रकार श्रीरामपुर पंचायत में पहली बार राहुल कुमार ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धर्मेंद्र सिंह माधव को करीब 30 मतों से पराजित किया. राहुल ने अपने चचेरे भाई व पैक्स अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह को भी पराजित किया है. वोटों की गिनती को लेकर प्रशासन की ओर कड़े इंतजाम किये गये थे. इधर मतगणना का एसडीओ ने भी जायजा लिया. बीडीओ स्नेहिल आनंद ने बताया शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है