सहकारिता मंत्री ने 20 सूत्री कार्यालय का किया उद्घाटन
प्रखंड कार्यालय के भवन में बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया.
अतरी. प्रखंड कार्यालय के भवन में बीस सूत्री कार्यालय का उद्घाटन सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. 20 सूत्री कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार फिर सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को ही वोट दें. अतरी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार को एक बार फिर विधानसभा में भेजें, ताकि राज्य में अमन-चैन कायम रहे. आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा लोगों के घर- घर जाकर राज्य सरकार के विकास की उपलब्धि बतायें. इस मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरुण सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, पूर्व विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रदीप चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
