शांति बनाये रखने में करें सहयोग, किसी जगह आपसी तनाव नहीं फैले : एसएसपी

बेलागंज में जीत की खुशी में जदयू कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे

By JITENDRA MISHRA | November 14, 2025 6:13 PM

फोटो- गया- 11- एसएसपी से बात करते मनोरमा देवी व रॉकी यादव वरीय संवाददाता, गया गया. बेलागंज में जीत की खुशी में जदयू कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे. इसके बाद वहीं खड़े राजद कार्यकर्ता भी तैस में आ गये. दोनों ओर से कुछ कहा जाता, इससे पहले ही डीएम व एसएसपी ने आकर कमान संभाल लिया. बड़ी संख्या में बेलागंज काउंटिंग हॉल के बाहर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी. पुलिस पदाधिकारी के समझाने पर मामला शांत हो सका. एसएसपी ने मनोरमा देवी व रॉकी यादव को बाहर बुलाकर मामले को शांत कराने के लिए कहा. रॉकी यादव व मनोरमा देवी ने कहा कि उनका कोई भी कार्यकर्ता उग्रता नहीं दिखायेगा. किसी भी हालत में तनाव की स्थिति पैदा नहीं होने दी जायेगी. जीत पूरी तौर से जनता को समर्पित है. खुशी में उदंडता का कोई स्थान नहीं होता है. एसएसपी ने बहुत देर तक बाहर में खुद मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है