लाइटों की मरम्मत में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर 63000 की पेनाल्टी

बैठक. शहर की प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त दिखे सख्त

By JITENDRA MISHRA | July 14, 2025 7:24 PM

बैठक.

शहर की प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त दिखे सख्त

जेई से मांगा स्पष्टीकरण, बंद लाइटों की रिपोर्ट देने का दिया निर्देश

एजेंसी का

कंट्रोल रूम व टोल फ्री नंबर जारी करने का निर्देश

वरीय संवाददाता, गया जी.

नगर निगम कार्यालय में सोमवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग की अध्यक्षता में प्रकाश व्यवस्था को लेकर बैठक हुई. बैठक में पितृपक्ष मेले और शहर के अन्य क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था की समीक्षा की गयी. नगर आयुक्त ने कहा कि लाइटों की मरम्मत करने वाली एजेंसी पर काम में लापरवाही व ससमय 40 स्ट्रीट लाइटों का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण 36000 रुपये पेनाल्टी लगायी गयी है. इसके अलावा 30 हाइमास्ट लाइट के मेंटेनेंस के अभाव में बंद होने पर 27000 की पेनाल्टी लगायी है. दोनों को मिलाकर एजेंसी पर 63 हजार रुपये की पेनाल्टी की गयी है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संबंधित कनीय अभियंता से भी स्पष्टीकरण मांगा है, क्योंकि उनके पास एजेंसी की ओर से किये जा रहे काम का कोई विवरण नहीं था. नगर आयुक्त ने कहा कि दो दिनों के अंदर जेइ शहर में बंद पड़ी लाइटों का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. इस बैठक में पितृपक्ष मेले और शहर के अन्य क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत रूप से चर्चा के बाद कामों में लापरवाही बरतने वाले संबंधित पर नगर आयुक्त सख्त दिखें.

सिक्स लेन पुल पर बंद हैं 40 लाइटें

इस दौरान बताया गया कि मानपुर सिक्स लेन पुल पर लगी 40 लाइटें पूरी तरह बंद हैं. इसके अलावा शहर में एक आकलन के अनुसार लगभग 30 के आसपास हाइमास्ट लाइटें मेंटेनेंस के अभाव में भी बंद पड़ी हैं. बताया गया कि पहले इइएसएल की ओर से लाइट मरम्मत का काम किया जा रहा था. 53 वार्डों को तीन ग्रुपों में बांट कर मरम्मत के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया. एक एजेंसी ने तीनों ग्रुपों का काम अपने जिम्मे में लिया है. इसकी ही बोली सबसे कम की थी. नगर आयुक्त ने कहा कि एजेंसी को काम करने का पर्याप्त समय दिया गया. लेकिन, काम में किसी तरह से सुधार नहीं किया गया है. आये दिन लाइट को लेकर हो-हल्ला हो रहा है. मेला क्षेत्र और शहर के अन्य हिस्सों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो, ताकि श्रद्धालुओं और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.

कंट्रोल रूम बनाकर लोगों की शिकायत करें दूर

नगर आयुक्त ने कहा कि एजेंसी की ओर से लाइटों की मरम्मत को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया जाये. साथ ही एक टॉल फ्री नंबर जारी किया जाये. ताकि, जिस क्षेत्र में मेंटेनेंस के अभाव में लाइटें खराब पड़ी हैं, उसे ससमय ठीक किया जा सके. उन्होंने अगली बैठक में सभी कार्यों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है