125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से उपभोक्ताओं को राहत, संदेह हुए दूर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं से जनसंवाद कर 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर चर्चा की.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 12, 2025 6:53 PM

गुरारू.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विद्युत उपभोक्ताओं से जनसंवाद कर 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर चर्चा की. गुरारू में कार्यक्रम का प्रसारण सर्वोदय विद्या मंदिर हाइस्कूल, कोंची, घटेरा और बरोरह गांव में किया गया. उपभोक्ताओं ने बताया कि योजना से बिजली बिल में कमी आयी है और लाभ सीधे मिल रहा है. कनीय विद्युत अभियंता संजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के संबोधन से लोगों के संदेह दूर हुए. कार्यक्रम में बीडीओ संभव कुमार सिंह, जदयू नेता शंभु सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है