Gaya News : इंडस्ट्रियल पार्क को जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण जल्द

Gaya News : डोभी-चतरा रोड पर 1670 एकड़ में प्रस्तावित इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण शनिवार को डीएम शशांक शुभंकर ने किया.

By PRANJAL PANDEY | November 29, 2025 10:50 PM

गया/डोभी. डोभी-चतरा रोड पर 1670 एकड़ में प्रस्तावित इंडस्ट्रियल पार्क का निरीक्षण शनिवार को डीएम शशांक शुभंकर ने किया. मौके पर शेरघाटी एसडीओ और डोभी सीओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने नक्शे के माध्यम से पूरे औद्योगिक क्षेत्र की जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व पारितोष कुमार और अंचलाधिकारी डोभी को निर्देश दिया कि इंडस्ट्रियल एरिया प्रोजेक्ट में कितने लिंक रोड हैं और अतिरिक्त लिंक रोड की आवश्यकता कितनी है, संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत कनेक्टिविटी मैप तैयार करें, ताकि इंडस्ट्रियल पार्क से सड़क कनेक्टिविटी सीधे जोड़ी जा सके. आरसीडी शेरघाटी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जीटी रोड से इंडस्ट्रियल पार्क तक सड़क निर्माण के लिए एलाइनमेंट तैयार कर लिया गया है और विभाग से स्वीकृति मिल गयी है. एक-दो दिनों में सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. एलाइनमेंट में जहां सरकारी भूमि है वहां पहले सड़क निर्माण होगा और प्राइवेट जमीन पर अधिग्रहण करते हुए सड़क बनायी जायेगी. डीएम ने भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एलाइनमेंट में आनेवाली सभी रैयत जमीनों का अधिग्रहण करते हुए मुआवजा वितरित करें.

बड़े-बड़े इन्वेस्टर और कंपनियां आयेंगी

डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक कॉरिडोर में अपने-अपने विभाग के काम तेजी से प्रारंभ करें क्योंकि आने वाले दिनों में बड़े-बड़े इन्वेस्टर और कंपनियां यहां आयेंगी. अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत गया के डोभी में बनने वाले इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आइएमसी) परियोजना जिले के लिए प्रभावशाली साबित होगी. इस प्रोजेक्ट के तहत डोभी में बड़े और मध्यम उद्योग लगाये जायेंगे. नजदीकी की वजह से यह क्षेत्र इकोनॉमिक जोन के लिए पूरी तरह उपयुक्त है. इंडस्ट्रियल पार्क को जीटी रोड से चौड़ी सड़कें, रेलवे कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा. केंद्र और राज्य सरकार दोनों का सहयोग इस परियोजना में प्राप्त है.

1670 एकड़ में 1800 पिलर लगाये जायेंगे

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि 1670 एकड़ में 1800 पिलर लगाये जायेंगे. वर्तमान में 1420 पिलर का निर्माण पूर्ण हो गया है, जबकि 380 पिलर में अवरोध हैं. डीएम ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि अवरोध को दूर किया जाये और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रैयतों को मुआवजा भुगतान करें. इसके अतिरिक्त, सटे हुए सरकारी भूखंड को घेराबंदी कर औद्योगिक कॉरिडोर का विस्तार किया जायेगा. डीएम ने नेशनल हाइवे से फोरलेन सड़क की कनेक्टिविटी सीधे इंडस्ट्रियल पार्क से जोड़ने के लिए कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग शेरघाटी को निर्देश दिया और प्रस्ताव तैयार करने को कहा.

रैयतों को समय पर भुगतान करें

मुआवजा भुगतान में धीमी गति पर डीएम ने निर्देश दिया कि मौजावार शिविर आयोजित कर रैयतों को समय पर भुगतान किया जाये. वर्तमान में 1579 हितबद्ध रैयतों में से 1409 को भुगतान किया जा चुका है. रैयतों की जमीन, निजी वृक्ष, फलदार पेड़, मकान और तालाब का मूल्यांकन सही तरीके से किया जायेगा. डीएम ने अंचलाधिकारी को गांव-गांव जाकर विस्तृत जांच प्रतिवेदन तैयार कर लाभ वितरण सुनिश्चित करने को कहा. इंडस्ट्रियल पार्क में पावर ग्रिड स्थापित करने के लिए डीएम ने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग को निर्देश दिया और जल संसाधन विभाग को पानी आपूर्ति का आकलन करने और प्रस्ताव तैयार करने को कहा. जिला पदाधिकारी ने इंडस्ट्रियल कॉरिडोर क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है