छठ से पहले मानपुर के सूर्यपोखरा रोड में नाले का निर्माण होगा पूरा

समाहरणालय में मंगलवार को मानपुर नगर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों का एक शिष्टमंडल डीएम डॉ त्यागराजन से मुलाकात की.

By PRANJAL PANDEY | March 11, 2025 8:16 PM

मानपुर. समाहरणालय में मंगलवार को मानपुर नगर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों का एक शिष्टमंडल डीएम डॉ त्यागराजन से मुलाकात की और मानपुर शहरी क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निवारण करने का अनुरोध किया. मुख्य रूप से प्रस्तावित मानपुर-मुफस्सिल मोड़ फ्लाइओवर निर्माण के डिजाइन में मुफस्सिल मोड़ के उत्तर साइड बुनकर उद्योग नगरी एवं घनी आबादी आवागमन का प्रमुख मार्ग मानपुर (गोपालगंज रोड) छूटा हुआ है. इस गंभीर विषय को लेकर डीएम ने भरोसा दिलाया कि आगामी बैठक में सुझावों को शामिल करने का प्रयास किया जायेगा. शिष्टमंडल सदस्यों ने मानपुर-सरबहदा रोड में नाला नहीं रहने के कारण समस्या से अवगत कराते हुए नाला निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का अनुरोध किया. इस पर डीएम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हालत में छठ महापर्व से पहले सूर्य पोखरा रोड में नाला निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाये. इस शिष्टमंडल में शामिल गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बुनकर संघ, कपिल देव प्रसाद सिन्हा अध्यक्ष शांति समिति मानपुर , चंचल कुमार, देवेंद्र कुमार व राणा रणजीत सिंह थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है