कांग्रेस-राजद की यात्रा पूरी तौर से बे-वाहियात : केंद्रीय मंत्री
चुनाव आयोग ने इस तरह की यात्रा को नकार दिया
चुनाव आयोग ने इस तरह की यात्रा को नकार दिया
फोटो- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का फोटो नेट से निकाल कर लगा लेंगे वरीय संवाददाता, गया जी. वर्षों पहले मृत लोगों का ही इस बार वोटर लिस्ट से जांच के बाद नाम हटाया गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर साफ कर दिया है. इसके बाद कांग्रेस व राजद की यात्रा पूरी तौर से बे-वाहियात है. इस तरह की यात्रा का कोई मतलब नहीं रह जाता है. लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए दोनों विरोधी दल काम करने में जुटे हैं. इसका फायदा उन्हें चुनाव में कुछ भी मिलने वाला नहीं है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से कहीं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष व संवैधानिक संस्था है. इस पर सवाल उठाने की परंपरा कांग्रेस व राजद की पुरानी रही है. खुद के काम पर ध्यान देने से इनको कोई मतलब नहीं रह गया है. वोटर होने का अधिकार उन्हीं को है, जिनका यहां जन्म हुआ है या फिर परिजन यहां के ही रहने वाले हैं. 20-25 लाख ऐसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में है, जो दूसरी जगह के रहने वाले हैं. यह यहां की जनता के लिए उचित नहीं है. संविधान के दायरे में रहकर ही चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है. संविधान का नाम रोज लेने वाले गैरसंवैधानिक काम करने निकले हैं. एक व्यक्ति कई जगहों पर नाम जुड़वा लिये हैं. दोनों दल गलत नियत से काम कर रहे हैं. उनकी यात्रा पूरी तौर से गलत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
