शिक्षक रामजन्म शर्मा के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
चर्चित शिक्षक और समाजसेवी रामजन्म शर्मा का 60 वर्ष की आयु में पटना एम्स में इलाज के दौरान गुरुवार रात निधन हो गया.
परैया. चर्चित शिक्षक और समाजसेवी रामजन्म शर्मा का 60 वर्ष की आयु में पटना एम्स में इलाज के दौरान गुरुवार रात निधन हो गया. एक वर्ष पूर्व छत से गिरने के कारण उन्हें सिर में गंभीर चोट आयी थी. हालात सामान्य होने के बाद हाल ही में फिर तबीयत बिगड़ी और उन्हें गया होते हुए पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है. अजमतगंज के मुखिया सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि रामजन्म शर्मा शिक्षा और समाज सेवा में बेहद सक्रिय थे. वे भाजपा के पंचायत अध्यक्ष भी रहे थे. भाजपा के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने कहा कि उनके निधन से शिक्षा, समाजसेवा और राजनीति तीनों ही क्षेत्रों में एक गहरा खालीपन आ गया है. शिष्टमंडल में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार, अनिल शर्मा, पंकज नारायण दीपक, उपेंद्र सिंह व महेश शर्मा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
