पितृपक्ष मेला : गया स्टेशन पर सुविधाओं की होगी पूरी व्यवस्था
डीडीयू मंडल के मंडल क्षेत्रीय अधिकारी राकेश कुमार सिंह व कोचिंग चीफ राकेश पाठक ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया.
गया जी. डीडीयू मंडल के मंडल क्षेत्रीय अधिकारी राकेश कुमार सिंह व कोचिंग चीफ राकेश पाठक ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वाशिंग पिट, आरआरआई, यार्ड और स्टेशन परिसर का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाये, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने रेलवे कर्मियों के साथ एक विशेष बैठक की, जिसमें आगामी पितृपक्ष मेले की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मेला शुरू होने से पहले स्टेशन परिसर की सभी सुविधाओं को दुरुस्त कर दिया जाये. अधिकारियों ने निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर में पेयजल, शौचालय, स्नानघर और बैठने की उत्तम व्यवस्था की जाये, ताकि बाहर से आने वाले पिंडदानियों को कोई परेशानी न हो. इसके अलावा, उन्होंने साफ-सफाई और भीड़ प्रबंधन पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. निरीक्षण और बैठक के दौरान स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह सहित अन्य रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
