Gaya News : ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आज, कैडेट्स होंगे सम्मानित
Gaya News : गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी सोमवार को है. ओटीए के पीआरओ ने इसकी जानकारी दी.
गया. गया के ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी सोमवार को है. ओटीए के पीआरओ ने इसकी जानकारी दी. ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया जायेगा. सात मार्च को मल्टी एक्टिविटी में परंपरागत जांबाजी के साथ पहली बार रोबोटिक एक्टिविटी को शामिल किया गया है. जहां कैडेट्स घुड़सवारी, एयरक्राफ्ट फ्लाइ पास्ट, बैंड सहित अन्य फिजिकल हैरत अंगेज प्रदर्शन कर अपनी अदम्य साहस व वीरता का परिचय देंगे. वहीं आठ मार्च को पासिंग आउट परेड, पिपिंग सेरेमनी व शपथ लेकर कैडेट्स कमीशंड होकर सैन्य अफसर बनेंगे. इस बार करीब 170 कैडेट टेक्निकल ट्रेड के पासिंग आउट होंगे, जिसमें पहली बार ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया से करीब 18 गर्ल्स भी शामिल हैं. ओटीए में महिलाओं को भी ट्रेनिंग को लेकर 2021 में 19वीं पासिंग आउट परेड के बाद तत्कालीन ओटीए कमांडेंट जनरल जीएवी रेड्डी ने हेडक्वार्टर में प्रपोजल व विचार विमर्श की बात कही थी. जो अब सच हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
