बिहारशरीफ कॉलेज के सचिव के घर पर कॉलेजकर्मियों ने किया हंगामा

थाने में दर्ज की शिकायत, दहशत में परिजन

By JITENDRA MISHRA | June 23, 2025 6:53 PM

थाने में दर्ज की शिकायत, दहशत में परिजन

वरीय संवाददाता, गया जी.

बिना ड्यूटी के वेतन मांग को लेकर पीएमएस कॉलेज पहरपुरा बिहारशरीफ के सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह के मगध कोल्ड स्टोरेज कुजापी स्थित आवास पर जमकर हंगामा किया. हंगामा के दौरान कर्मियों ने मेन गेट को तोड़ दिया. सचिव ने बताया कि कुछ कर्मी कॉलेज में माह में एक-दो दिन ही आते हैं. बायोमीटरिक हाजिरी में उनकप उपस्थिति नहीं रहतप है. उसके बाद भी वेतन देने का दबाव बनाते हैं. इसके चलते कॉलेज के नये बनाचे गये प्राचार्य को भी कॉलेज में बैठने नहीं दे रहे हैं. उनका गया के कुजापी स्थित आवास पर एक दिन पहले 30-40 लोगों ने पहुंचकर हंगामा किया है. उनके मकान के मेन गेट को तोड़ दिया. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी है. पुलिस यहां पहुंच कर स्थिति को संभाली है. उन्होंने कहा कि सरकार के हर कार्यालय में बायोमीटरिक हाजिरी पर ही वेतन दिया जाता है. बच्चों को पढ़ाने पर इनका तनिक भी ध्यान नहीं रहता है. घर पर हंगामा व तोड़फोड़ अच्छी बात नहीं है. घर पर पूरा परिवार दहशत में रह रहा है. एक बार और बहुत पहले भी इन्हीं लोगों ने हंगामा किया था. उस वक्त भी पुलिस से शिकायत की थी. इस बार चंदौती थाने में लिखित शिकायत दी है. चंदौती थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है