धीरजा पुल के पास कोयला लदा ट्रक जब्त

बहेरा थाना की पुलिस ने डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर धीरजा पुल के पास कोयला लदे एक हाइवा ट्रक को जब्त किया.

By Roshan Kumar | October 9, 2025 7:37 PM

डोभी. बहेरा थाना की पुलिस ने डोभी-चतरा मुख्य मार्ग पर धीरजा पुल के पास कोयला लदे एक हाइवा ट्रक को जब्त किया. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में कोयला लदे ट्रक को रोकने का संकेत दिया, लेकिन पुलिस को देखते ही वाहन चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और वाहन में लदे कोयले की मात्रा का आकलन किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार चालक की पहचान के लिए प्रयास जारी है. इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है