Gaya News : प्रथम थाईलैंड त्रिपिटिक चैटिंग के समापन समारोह में शामिल हुए जर्मनी के थॉमस गेरहार्ड

Gaya News : जर्मनी के थॉमस गेरहार्ड ने परिवार वालों के साथ रुद्राभिषेक के बाद थाईलैंड की रहने वाली अजान यानरवी चंद्रकदमोत्री उर्फ बड़ी मां के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा- दर्शन किया.

By PRANJAL PANDEY | March 22, 2025 11:14 PM

बोधगया. जर्मनी के थॉमस गेरहार्ड ने परिवार वालों के साथ रुद्राभिषेक के बाद थाईलैंड की रहने वाली अजान यानरवी चंद्रकदमोत्री उर्फ बड़ी मां के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा- दर्शन किया. उन्होंने खादा अर्पित करने के बाद प्रथम थाईलैंड त्रिपिटिक चैटिंग के समापन समारोह में शामिल हुए, त्रिपिटिका चैटिंग के दौरान खीर को भी चढ़ाया और बोधिवृक्ष के नीचे कुछ देर ध्यान -साधना की. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा व बोधगया में गरीब और असहाय परिवारों को मदद करने के बारे में सोच रहे हैं. गैरहार्ड ने कहा कि भगवान बुद्ध के स्थान पर आकर वह ऊर्जावान और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. ज्ञान की धरती पर असीम शांति मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है