वार्ड पार्षद ने सभी सफाईकर्मियों को अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित

नगर निगम वार्ड 47 की पार्षद सुशीला कुमारी के आवास पर सभी सफाईकर्मियों को होली के शुभ अवसर पर वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 13, 2025 5:35 PM

मानपुर. नगर निगम वार्ड 47 की पार्षद सुशीला कुमारी के आवास पर छोटू कुशवाहा के नेतृत्व व उनकी धर्मपत्नी कमला देवी के सहयोग से वार्ड नंबर 47 के सभी सफाईकर्मियों को होली के शुभ अवसर पर वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और ढोल नगाड़ा बजाकर रंग उड़ाकर होली का आनंद लिया. सभी को होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता की देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर राम व्रत सिंह कुशवाहा, बसंत महतो, गिरजा शंकर महतो, विनय कुमार, संतोषी कुमार, अनिल कुमार, निगम जमींदार मुकेश कुमार व लाल बाबू समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है