शौच को लेकर दो पक्षों में झड़प, सात हिरासत में
आंती थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी के बाद झड़प हो गयी. यह घटना सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है.
कोंच. आंती थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच आपसी कहासुनी के बाद झड़प हो गयी. यह घटना सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल और थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित कर लिया. सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ गुरुवार शाम की एक घटना से जुड़ी है. बताया गया कि एक पक्ष के किशोर ने एक धार्मिक स्थल के पास पगडंडी के रास्ते में शौच कर दिया था. इसी बात को लेकर शुक्रवार सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जतायी. इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और स्थिति झड़प में बदल गयी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. दोनों पक्षों से सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के साथ कुछ लोगों द्वारा की गयी बदतमीजी की भी जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
