सांप के काटने से बच्चे की मौत

गम्हरिया गांव की घटना

By ROHIT KUMAR SINGH | August 3, 2025 5:19 PM

गम्हरिया गांव की घटना

प्रतिनिधि, गुरुआ.

गुरुआ थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव में शनिवार की रात रवि कुमार मांझी के चार वर्षीय पुत्र अमन कुमार मांझी को अचानक सोयी अवस्था में जहरीले सांप ने काट लिया था. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया में भर्ती कराया गया. लेकिन, वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इससे गांव में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि अमन घर में मां के साथ सोया था. इसी दौरान आधी रात को जहरीले सांप ने काट लिया. उसे तुरंत इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, अमन जिंदगी की जंग हार गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है