शुरू हुआ मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना, करें आवेदन

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का शुभारंभ कर दिया गया है

By Roshan Kumar | July 21, 2025 5:39 PM

गया जी. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का शुभारंभ कर दिया गया है. इस संबंध में जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सुरभि बाला ने बताया कि इसका योजना का उद्देश्य बिहार राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए जीवन भर योगदान देनेवाले वृद्ध, आर्थिक रूप से कमजोर एवं उपेक्षित कलाकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि गया जी जिले के कलाकारों को योजना का लाभ लेने के लिए कई शर्तें अनिवार्य हैं. उसमें आवेदक की आयु 50 वर्ष या उससे अधिक हो, आवेदक बिहार का मूल निवासी हो, कला के क्षेत्र में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव हो, वार्षिक आय 1,20,000 रुपये से अधिक न हो, आवेदक किसी भी सरकारी सेवा में नहीं हो, आवेदक विभागीय कलाकार पंजीयन पोर्टल पर पंजीकृत हो. उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में ही किया जाना अनिवार्य होगा. आवेदन के लिए विहित प्रपत्र व योजना की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट https://state-bihar-gov-in/yac/से प्राप्त की जा सकती है. आवेदक को सभी आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन-पत्र अपने डीएम शशांक शुभंकर के समक्ष दाखिल करना होगा. योजना की विस्तृत जानकारी एवं सहायता के लिए जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी, गया से संपर्क स्थापित किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है