खरना का प्रसाद ग्रहण के साथ छठ व्रतियों का उपवास शुरू

सूर्योपासना का महापर्व : डूबते भगवान सूर्य को आज देंगे अर्घ

By NIRAJ KUMAR | October 26, 2025 6:15 PM

सूर्योपासना का महापर्व : डूबते भगवान सूर्य को आज देंगे अर्घफोटो- गया- संजीव 201 से 223 तक

संवाददाता, गया जी

सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन रविवार को खरना का प्रसाद ग्रहण के साथ छठ व्रतियों के 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू किया. सूर्यकुंड, घरों अथवा आसपास के कुओं व तालाबों से जल लाकर छठ व्रती व उनके परिजन खरना का प्रसाद बनाये. पूजा-अर्चना व आराधना कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया. काफी छठव्रती व श्रद्धालु विष्णुपद क्षेत्र में भी अनुष्ठान कर रहे हैं. विष्णुपद क्षेत्र के देवघाट सहित आसपास के जगहों पर खरना का प्रसाद बनाया व उसे ग्रहण किया. सोमवार को छठव्रती सूर्यकुंड सहित जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये छठ घाटों पर जाकर डूबते भगवान सूर्य को अर्घ देंगे. मंगलवार को उगते भगवान सूर्य को अर्घ करने के साथ व्रत संपन्न होगा़

शहर में इन छठ घाटों पर सुविधा बहाल

छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा फल्गु नदी के सभी छठ घाटों व चिह्नित तालाबों को ठीक कराया गया है. फल्गु नदी के केंदुइ घाट, झारखंडेश्वर घाट, देवघाट, ब्राह्मणी घाट पिता महेश्वर घाट, महादेव घाट, सीढ़िया घाट, राय विंदेश्वरी घाट, धोबिया घाट, रामशिला घाट, भास्कर घाट, दिनकर घाट, पंचधाम घाट, सीताकुंड घाट आदि घाटों के साथ-साथ सूर्यकुंड, रुक्मिणी तालाब, रामकुंड व चिह्नित सभी घाटों व तालाबों की प्रशासनिक स्तर पर समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ चेंजिंग रूम व अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करायी गयी है. अधिकतर घाटों पर स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनों द्वारा तोरण द्वार व झालर, एलइडी लाइट व अन्य सजावटी सामानों से सजा कर भव्य किया गया है.

पूजा पंडालों में बैठायी गयी छठ मैया व भगवान सूर्य की मूर्तियां

छठ पूजा को लेकर कोयरीबारी, चांदचौरा, स्वराजपुरी रोड सहित शहर के कई अन्य मुहल्लों में अलग-अलग छठ पूजा समितियों द्वारा भगवान सूर्य, छठ मैया व अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों को बैठायी गयी है. इन पूजा पंडालों में पूजा समितियों से जुड़े लोगों द्वारा शाम के बाद विशेष पूजन व आरती का आयोजन किया गया.

पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बढ़ी रही चहल पहल

छठ पूजा से जुड़े सामानों की खरीदारी को लेकर रविवार को भी बाजार में सुबह से दोपहर बाद तक चहल-पहल बढ़ी रही. रविवार को भी काफी लोगों ने सूप, दउरा, फल, पूजन सामग्री व छठ पूजा से जुड़े अन्य सामानों की जरूरत के अनुसार खुले मन से खरीदारी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है