Gaya News : क्रेडिट कार्ड में इंश्योरेंस एक्टिव करने के नाम पर ठगे 22999 रुपये

Gaya News : क्रेडिट कार्ड में इंश्योरेंस एक्टिव करने के नाम पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को निशाना बनाया.

By PRANJAL PANDEY | June 19, 2025 11:25 PM

गया. क्रेडिट कार्ड में इंश्योरेंस एक्टिव करने के नाम पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने रामपुर थाना क्षेत्र के एमआइजी 14 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहनेवाले आशुतोष कुमार को निशाना बनाया और उनके बैंक खाते से 22999 रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित आशुतोष ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने रामपुर थाने के दारोगा को बताया है कि उन्हें एक मोबाइल फोन नंबर से कॉल आया. उसने अपना परिचय एसबीआइ इंश्योरेंस के अधिकारी के रूप में दिया और कहा कि उनके स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड में इंश्योरेंस एक्टिव हो गया है. इसका इएमआइ 5123 रुपये है और उसकी देय तिथि अंतिम हो रही है. उसे बताये अनुसार जैसे ही डाटा भरा, उनके बैंक खाते से 22999 रुपये की ठगी हो गयी. इधर, रामपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है