सीओ ने पीड़ित को दिया चेक

वजीरगंज : प्रखंड की विसनपुर पंचायत स्थित धरमपुर निवासी चंद्रिका मोची को अंचलाधिकारी बिजेंद्र कुमार ने सोमवार को 13 हजार नौ सौ रुपये का चेक प्रदान किया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के घर शनिवार को अगलगी की घटना में हजारों रुपये के अनाज, कपड़े, बरतन,समेत सारा घरेलू समान जल कर राख हो गया […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 5:25 AM

वजीरगंज : प्रखंड की विसनपुर पंचायत स्थित धरमपुर निवासी चंद्रिका मोची को अंचलाधिकारी बिजेंद्र कुमार ने सोमवार को 13 हजार नौ सौ रुपये का चेक प्रदान किया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के घर शनिवार को अगलगी की घटना में हजारों रुपये के अनाज, कपड़े, बरतन,समेत सारा घरेलू समान जल कर राख हो गया था. पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी बिजेंद्र कुमार को आवेदन देकर अविलंब सहायता राशि प्रदान करने की मांग की थी.