दीक्षांत समारोह में समर्पित भाव से सहयोग करें कर्मचारी : कुलपति
मगध विवि के दीक्षांत समारोह को लेकर कर्मचारियों के साथ की बैठक
फोटो- गया बोधगया 210- दीक्षांत समारोह को लेकर आहूत बैठक में शामिल एमयू के कर्मचारी
मगध विवि के दीक्षांत समारोह को लेकर कर्मचारियों के साथ की बैठक
वरीय संवाददाता, बोधगया
मगध विश्वविद्यालय में आगामी 25 नवंबर को 22वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को शिक्षकेतर कर्मचारी संघ व विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो एसपी शाही ने की. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो बी के मंगलम, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार सिंह, विभिन्न शाखाओं व स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षकेतर कर्मी सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पार्थ प्रतिम दास ने सभी का स्वागत किया व समारोह की तैयारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने आयोजन समितियों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की. इस अवसर पर कुलपति प्रो शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को पुनर्स्थापित करने के लिए यह दीक्षांत समारोह अत्यंत महत्वपूर्ण है. विश्वविद्यालय परिसर में ही इस ऐतिहासिक आयोजन को संपन्न कराया जायेगा. उन्होंने सभी शिक्षकेतर कर्मियों से समारोह को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से सहयोग देने की अपील की. बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि दीक्षांत समारोह के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही, समारोह के अवसर पर एक स्मारिका व कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जायेगा. कुलसचिव प्रो बी के मंगलम ने कहा कि इस समारोह को विश्वविद्यालय परिवार एक उत्सव के रूप में मनाये. वहीं, शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कर्मियों से पूर्ण निष्ठा एवं सहयोग के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक का समापन संघ के सचिव दीपक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
