एनडीए की अप्रत्याशित जीत पर भाजपा किसान मोर्चा कार्यालय में मना जश्न
पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी
फोटो- गया- कार्यक्रम में शामिल लोग संवाददाता, गया जी बिहार में एनडीए को दो तिहाई से अधिक बहुमत मिलने और गया शहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार को नौवीं बार विजय प्राप्त होने पर भाजपा किसान मोर्चा कार्यालय में उत्साह और खुशी का माहौल बना रहा. पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि यह जीत जनता के अपार विश्वास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व, केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा संगठन की मजबूत पकड़ का परिणाम है. नेताओं ने कहा कि गया जी विधानसभा क्षेत्र की यह नौवीं विजयी साबित करती है कि जनता विकास, सुशासन और स्थिरता के लिए भाजपा के साथ खड़ी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह जीत केवल सीटों की जीत नहीं, बल्कि जनता की आशाओं और विश्वास की जीत है. कार्यक्रम में में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, रंजीत भारतपुरिया, कुंदन सिंह, महेश यादव, मंटू कुमार, बबलू गुप्ता सहित कई अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
