शांति और सद्भाव के साथ मनाएं बकरीद
कोंच थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.
कोंच. कोंच थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के बुद्धिजीवी, गणमान्य लोग और पंचायत जनप्रतिनिधियों से बकरीद पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति और सद्भाव का वातावरण कायम रखने के लिए सहयोग की अपील प्रशासन द्वारा की गयी. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि सात जून को होनेवाले बकरीद पर्व के दौरान सार्वजनिक स्थलों और ईदगाह स्थलों पर विशेष नमाज अदा करेंगे. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे. बैठक में 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहम्मद जमीलु रहमान, मुखिया शिवकुमार चौहान, उमेश सिंह, दिलीप कुमार, कलावती देवी, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव, सरपंच राजू सिंह, राजीव रंजन कुमार, अजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
