बंद घर से नकदी व जेवरात की चोरी

दाराचक हबीपुर गांव की घटना

By Roshan Kumar | June 2, 2025 8:33 PM

दाराचक हबीपुर गांव की घटना

मुख्य संवाददाता, गया जी.

चंदौती थाना क्षेत्र के दाराचक हबीपुर गांव के रहने वाले कन्हाई कुमार के बंद घर में घुस कर चोरों के गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उनके घर से करीब एक लाख रुपये नकदी, लगभग चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व एक मोबाइल फोन उड़ा लिये. इस मामले को लेकर सोमवार को पीड़ित कन्हाई कुमार के बयान पर चंदौती थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. इस घटना को चंदौती थाने की पुलिस ने गंभीरता से लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, पीड़ित कन्हाई ने चंदौती थाने के दारोगा को बताया है कि चोरों ने उनके घर में चोरी कर उन्हें काफी आर्थिक क्षति पहुंचायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है