Gaya News : कार पार्किंग से निकली नहीं, फिर भी फास्टैग से कट गया टोल
Gaya News : डोभी-गया मुख्य मार्ग पर एनएच 22 स्थित जिंदापुर के पास टोल प्लाजा में एक गंभीर फास्टैग गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है.
डोभी. डोभी-गया मुख्य मार्ग पर एनएच 22 स्थित जिंदापुर के पास टोल प्लाजा में एक गंभीर फास्टैग गड़बड़ी का मामला उजागर हुआ है. डोभी नगर पंचायत निवासी डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि उनकी कार मंगलवार से फार्म हाउस के पार्किंग स्थल में खड़ी थी. लेकिन, बुधवार की सुबह अचानक उनके मोबाइल पर टोल प्लाजा से फास्टैग राशि कटने का मैसेज आया. शक होने पर उन्होंने फार्म हाउस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में साफ दिखाई दिया कि उनकी कार पार्किंग से कहीं नहीं गयी थी. इसके बावजूद फास्टैग से पैसे कट गये. इसके बाद डॉ रवींद्र कुमार टोल प्लाजा पहुंचे और अधिकारियों से बात की. वहां कर्मचारियों ने उन्हें अपने सीसीटीवी फुटेज दिखाये, जिसमें भी वाहन के टोल प्लाजा से न गुजरने की पुष्टि हुई. डॉ रवींद्र कुमार का आरोप है कि जब उन्होंने फुटेज की कॉपी मांगी तो टोल कर्मचारियों ने देने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, कर्मचारियों ने बदतमीजी से पेश आते हुए कहा कि जहां शिकायत करनी है, वहां कीजिए. हम जवाब दे देंगे. इस मामले ने स्थानीय लोगों में भी चिंता बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
