Gaya News : स्नेहा की हत्या के विरुद्ध मानपुर में कैंडल मार्च

Gaya News : रोहतास जिले की रहनेवाली 18 वर्षीय स्नेहा कुशवाहा की वाराणसी हॉस्टल में हत्या के विरोध में रविवार को नगर निगम वार्ड 47 के खंजाहपुर मुहल्ले से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं सामाजिक कार्यकर्ता ने कैंडल मार्च प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 10:22 PM

मानपुर. रोहतास जिले की रहनेवाली 18 वर्षीय स्नेहा कुशवाहा की वाराणसी हॉस्टल में हत्या के विरोध में रविवार को नगर निगम वार्ड 47 के खंजाहपुर मुहल्ले से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं सामाजिक कार्यकर्ता ने कैंडल मार्च प्रदर्शन किया और न्याय की गुहार लगायी. मौन जुलूस सह कैंडल मार्च प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सह नगर निगम वाटर वार्ड के पूर्व चेयरमैन इंद्रदेव विद्रोही ने बताया कि यूपी सरकार स्नेहा कुशवाहा हत्या मामले को दबाने में जुटी हुई है. उनके परिवारवालों को न्याय मिलना चाहिए. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता सह बुनकर नेता गोपाल पटवा ने कैंडल जुलूस में कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को रिटायर्ड जज की टीम बनाकर जांच कराये, ताकि किसी भी गरीब के बेटी को न्याय मिल सके. इस मौके पर वार्ड 48 के पार्षद प्रतिनिधि विजय पटवा, जिला परिषद सदस्य कुंदन कुमार उर्फ भोला चौधरी, विजय कुमार पान, पूर्व पार्षद उषा वर्मा, अक्षय कुमार, चिंटू कुमार, चंदन कुमार वर्मा समेत अन्य छात्र छात्राएं व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है