Gaya News : जिले के लगभग 2500 टोलों में लगाये जायेंगे शिविर
Gaya News : महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में शनिवार को डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंडों के बीडीओ को प्रशिक्षण दिया गया.
बोधगया. महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में शनिवार को डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, कल्याण पदाधिकारी, आपूर्ति पदाािकारी, शिक्षा पदाधिकारी, सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी पंचायत सचिव, विकास मित्र एवं राजस्व कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रखंडों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति टोलों में उनके समग्र विकास के लिए कल्याण विभाग के सौजन्य से शिविर के आयोजन की जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि इसका शुभारंभ 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को डीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के योग्य लाभुक अगर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएं हैं तो उन्हें इस शिविर के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है. इनमें राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा, बच्चों का नामांकन, आंगनबाड़ी की योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, ई-श्रम कार्ड ,बिहार भवन एवं अन्य निर्माण कार्य, कल्याण बोर्ड में निबंधन, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वासभूमि, बासगीत पर्चा, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कबीर अंत्येष्टि, कन्या विवाह योजना, दिव्यांगजन से संबंधित योजनाएं आदि का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल से सभी प्रखंड में बुधवार व शनिवार को कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस तरह के लगभग 2500 टोले की सूची बनायी जा रही है, जहां यह आयोजन किया जायेगा. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि आयोजित होने वाले शिविर का लगातार अनुसरण करेंगे एवं शिविर आयोजन में समन्वय का कार्य करेंगे. बैठक में डीडीसी, सिविल सर्जन, शेरघाटी एसडीओ, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीआरओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, पीएचइडी, बिजली, शिक्षा, ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
