मीटर में खराबी व शिकायत को दूर करने के लिए कैंप

इमामगंज विद्युत कार्यालय में 10 दिनों तक विशेष कैंप लगा कर विद्युत मीटर में खराबी या शिकायत को दूर किया जायेगा.

By ROHIT KUMAR SINGH | August 26, 2025 7:23 PM

इमामगंज. इमामगंज विद्युत कार्यालय में 10 दिनों तक विशेष कैंप लगा कर विद्युत मीटर में खराबी या शिकायत को दूर किया जायेगा. इस संबंध जेइ सचिन कुमार ने बताया कि मीटर में किसी प्रकार की समस्या हो तो दस दिनों के अंदर कार्यालय आकर समस्या का निदान करवा लें. निश्चित समय सीमा के बाद विद्युत छापेमारी दल के द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्वयं कार्यालय आये किसी बिचौलिया या दलाल के चक्कर में न पड़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है