नगर पंचायत में व्यवसायी को मिला पहला ट्रेड लाइसेंस

नगर पंचायत इमामगंज के कार्यालय में रानीगंज के रहने वाले एक व्यवसायी को पहला ट्रेड लाइसेंस कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय, मुख्य पार्षद सोनम कुमारी आदि ने सौंपा है.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 17, 2025 8:18 PM

इमामगंज. नगर पंचायत इमामगंज के कार्यालय में रानीगंज के रहने वाले एक व्यवसायी को पहला ट्रेड लाइसेंस कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय, मुख्य पार्षद सोनम कुमारी आदि ने सौंपा है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत इमामगंज के हर छोटे-बड़े व्यवसायियों को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इसी कड़ी में मंगलवार को रानीगंज के रहने वाले विशाल कुमार को लाइसेंस दिया गया है. उन्होंने बताया कि जो व्यवसायी यहां लाइसेंस लेना चाहते हैं वे लोग फार्म व कुछ कागजात कार्यालय में जमा करें. जांचोपरांत उन लोगों को ट्रेड लाइसेंस दे दिया जायेगा. इधर, मुख्य पार्षद ने बताया कि अपने व्यवसाय को बिना रुकावट सही तरीके से संचालित करने के लिए ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है