दो किलो गांजा के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

शेरघाटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By ROHIT KUMAR SINGH | September 9, 2025 7:44 PM

शेरघाटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास से दो किलो गांजे के साथ एक धंधेबाज को धर-दबोचा है. आरोपित की पहचान विनोद सिंह के रूप में हुई है, जो धनगाईं थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव का रहने वाला बताया जाता है. पुलिस के अनुसार, वह लंबे समय से शेरघाटी क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने का काम करता था. सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालपुर गांव के पास गांजे की सप्लाई की जा रही है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपित को बाइक और गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया. मौके से बरामद गांजे का वजन दो किलो पाया गया. राजस्व अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं. इस गिरफ्तारी से नशे के अवैध कारोबार को करारा झटका लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है