सरकारी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों को लगी चोट

आती जा रही सरकारी बस का जुगेश बेदौली मोड़ के पास स्टेयरिंग जाम होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल को तोड़ते हुए पइन में चली गयी

By Roshan Kumar | July 21, 2025 6:30 PM

फोटो- गया कोंच- 2000- घटनास्थल पर मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी.

प्रतिनिधि, कोंच गया-गोह मुख्य मार्ग के बेदौली मोड़ के पास एक सरकारी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गये. सूचना के बाद डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, थानाध्यक्ष शैलेश कुमार व सीओ मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकला. जानकारी के अनुसार, आती जा रही सरकारी बस का जुगेश बेदौली मोड़ के पास स्टेयरिंग जाम होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल को तोड़ते हुए पइन में चली गयी. दुर्घटना होते ही आसपास के सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीण गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बहार निकला. सबसे बेहतर यह रहा की लोगों के सहयोग के कारण कोई भी अनहोनी नहीं हो सकी. हालांकि, दुर्घटना में टनकुप्पा के परमानंद सिंह उर्फ मुन्ना राम घायल हो गये. जिसे परिजन अपने साथ इलाज के लिए ले गये. घटना की सूचना प्राप्त होते ही वहां पहुंचे डीएसपी, थानाध्यक्ष व सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया. साथ ही लोगों को अपने घरों तक जाने का व्यवस्था कराया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि आंती जानेवाली एक सरकारी बस अनियंत्रित होकर पइन में गिर गयी. हालांकि इसमें कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. सभी लोग सुरक्षित हैं. चालक फरार हो गया है. फिलहाल होमगार्ड की देखरेख बस को रखा गया है. संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है