आमस में बंद घर में हुई चोरी, जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम

थाना क्षेत्र के करमडीह में कातिब के बंद घर से नकद समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी होने से घर वाले काफी परेशान हैं

By ROHIT KUMAR SINGH | November 14, 2025 8:24 PM

आमस. थाना क्षेत्र के करमडीह में कातिब के बंद घर से नकद समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी होने से घर वाले काफी परेशान हैं. आमस थाने में गृहस्वामी अरविंद कुमार सिन्हा ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन वोट देने के बाद घर बंद कर अपने परिजनों के साथ एक समारोह में शामिल होने कोलकाता चले गये थे. शुक्रवार को लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखा. ज़ब घर में प्रवेश किए तो नकद व जेवरात रखे आलमीरा व बक्से टूटे हुए थे और सामान बिखरे पड़े थे. उन्होंने बताया कि एक लाख बीस हजार रुपये नकद व लाखों रुपये के ज़ेवर की चोरी हुई है. गहनों में सोने की हार, अंगूठी, बाली, पायल, चांदी का कटोरा, ग्लास आदि चोरी हुई है. आमस थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है और जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है