जीबी रोड से नयी गोदाम तक चला बुलडोजर
अतिक्रमण हटाओ अभियान. दो दिन में एक लाख रुपये से अधिक वसूला जुर्माना
अतिक्रमण हटाओ अभियान. दो दिन में एक लाख रुपये से अधिक वसूला जुर्माना
नगर निगम लगातार शहर में चला रहा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान
फोटो- गया- संजीव- 201, 202, 203 वरीय संवाददाता, गया जी. शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल व अधिकारी मौजूद रहे. दो दिन से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक लाख रुपये से अधिक जुर्माना भी वसूला गया है. शनिवार को शहर के केपी रोड से अतिक्रमण हटाया गया. इस रोड में तीन लेयर में सड़क पर ही फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकान वर्षों से लगातार लगाते आ रहे हैं. सोमवार को जीबी रोड से नयी गोदाम तक अभियान चलाया गया. यहां पर कई फुटपाथी स्थायी व अस्थायी दुकानों को हटाया गया. इस दौरान कई जगहों से गुमटी व दुकान लगाने के सामान को जब्त किया गया. उपनगर आयुक्त शशिकांत, नगर प्रबंधक पवित्र कुमार ने बताया कि शनिवार को केपी रोड से अतिक्रमण हटाने के दौरान 52 हजार रुपये व सोमवर को 50 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि शहर के हर रोड में अभियान लगातार चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
