बौद्ध भिक्षुओं ने किया केसपा गांव का भ्रमण

भगवान बुद्ध की आदमकद प्रतिमा का किया दर्शन

By Roshan Kumar | July 14, 2025 7:31 PM

भगवान बुद्ध की आदमकद प्रतिमा का किया दर्शन

प्रतिनिधि, टिकारी.

मां तारा नगरी केसपा ग्राम आध्यात्मिक आस्था का केंद्र बन गया है. सोमवार को उदय भंते व ज्ञानसागर भंते के नेतृत्व में तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं का एक दल गांव पहुंचा और मां तारा देवी मंदिर, लोकेश्वर बुद्ध उर्फ सोरवाहिया जी, कमल का फूल व भगवान बुद्ध की आदमकद प्रतिमा का दर्शन एवं विधिवत पूजन किया. इनके आगमन से स्थानीय ग्रामीणों में काफी खासा उत्साह देखा गया. बौद्ध भिक्षुओं ने मंदिर प्रांगण में शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना की और क्षेत्र में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर प्रो अरुण शर्मा एवं ग्रामीणों ने भिक्षुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्हें इस गांव के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया. तिब्बती भिक्षुओं ने कहा कि इस स्थान की आध्यात्मिक ऊर्जा विशेष रूप से आकर्षित करती है. बौद्ध भिक्षुओं ने खुले आकाश में भगवान बुद्ध की दुर्लभ प्रतिमा को उपेक्षित देखकर आश्चर्य प्रकट किया. हिमांशु शेखर ने कहा कि ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केसपा गांव को पर्यटन मानचित्र से जोड़ना चाहिए. बौद्ध भिक्षुओं ने केसपा ग्राम की धार्मिक विरासत की सराहना करते हुए भविष्य में पुनः आगमन की इच्छा भी जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है