पिंडदानियों के लिए बीटीएमसी ने शुरू किया चिकित्सा शिविर

पिंडदानियों की सेवा के लिए बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) ने शनिवार को महाबोधि मंदिर के पास निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया.

By KALENDRA PRATAP SINGH | September 6, 2025 9:24 PM

बोधगया. पिंडदानियों की सेवा के लिए बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) ने शनिवार को महाबोधि मंदिर के पास निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में पिंडदानियों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करायी जायेंगी. चिकित्सा शिविर सुबह से देर शाम तक संचालित रहेगा और आवश्यकता अनुसार एंबुलेंस भी उपलब्ध होगी. उद्घाटन समारोह में बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, महाबोधि मंदिर के भिक्षु प्रभारी भिक्खु चलिन्दा और केयरटेकर भिक्खु डॉ दीनानंद सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है