बसपा कार्यकर्ताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च
सरकार के खिलाफ लगाये नारे
सरकार के खिलाफ लगाये नारे
प्रतिनिधि, गुरुआ.
गुरुआ प्रखंड के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को गिरती विधि-व्यवस्था के साथ नाबालिग लड़कियों के साथ हो रहे दुष्कर्म की घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया. इसका मॉनीटरिंग बसपा के जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने की. बसपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च का शुभारंभ भवानी स्थान से किया. वहां से बीच बाजार से होकर मीरचक मोड़ तक गया, जहां पर एक नुक्कड़ सभा भी हुई. बसपा प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने बताया कि बिहार सरकार की लापरवाही से अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो गया है. इसके कारण हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसीलिए, इसके विरुद्ध बसपा का जन आंदोलन लगातार जारी है. आक्रोश मार्च के दौरान बसपा कार्यकर्ताओं ने दुष्कर्मियों को फांसी दो, बिहार सरकार महिलाओं को सुरक्षा दो, नाबालिग बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत बंद करो समेत कई प्रकार के नारे लगाये. प्रतिरोध मार्च में बसपा नेता मदन दास, उमेश पासवान, गणिता यादव खालिद खान, केपी कौशल, बजाहत परवेज खान, रौशन कुमार, डाॅ मनोज यादव, योगेंद्र यादव, सीता चौधरी, ओमप्रकाश दास समेत कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
